कटनी ब्रेकिंग – कटनी पुलिस की बड़ी कार्यवाही, उड़ीसा से 90 किलो गांजा की खेप लाते पकड़ी गाड़ी। मौके से 2 आरोपी गिरफ्तार, गांजा और गाड़ी की जब्ती बनाकर थाना परिसर पर कराया खड़े। एनकेजे थाना क्षेत्र के वन नाका के पास हुई कार्यवाही, जब्त हुए गांजे की 9लाख व गाड़ी की कीमत 7लाख आंकी गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला किया दर्ज, पूछताछ जारी।
उड़ीसा से 90 किलो गांजा की खेप लाते पकड़ी गाड़ी-आंचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे
