माननीय शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार अपने झाबुआ दौरे के दौरान झाबुआ चंद्रशेखर आजाद महाविद्यालय पहुंचे-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 01 13 at 2.18.37 PM

 

माननीय शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार अपने झाबुआ दौरे के दौरान झाबुआ चंद्रशेखर आजाद महाविद्यालय पहुंचे। यहां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कॉलेज की समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया।कॉलेज की मुख्य समस्या से मंत्री जी को अवगत कराया।
1. कॉलेज की दीवाल बाउंड्री वॉल बनाइए जाए,
2. साल पूर्ण हो चुका है परंतु अभी तक एनसीसी(Ncc) या (NSS) एनएसएस शुरू नहीं किया गया उसे शुरू किया जाए।WhatsApp Image 2022 01 13 at 2.19.25 PM
3: कालेज परिसर तक आने-जाने का रोड बनाई जाए
4. कॉलेज परिसर एक विद्या का मंदिर है कॉलेज परिसर के अंदर सरस्वती मां की मूर्ति स्थापित की जाए
7: कॉलेज परिसर के ग्राउंड को को जल्द से जल्द बड़ा बनाया जाए
इन सभी मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए अन्यथा विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेगी उसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की रहेगी।
इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद
कॉलेज इकाई अध्यक्ष कमलेश सिंगड़ रामा और राणापुर भाग संयोजक शांतिलाल पचाया
और झाबुआ और मेघनगर का भाग संयोजक निलेश,
पवन परमार और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a Comment