उसहैत में दिखावट के पीछे की सच्चाई सामने लाने और नगर पंचायत प्रशासन से काम लेने के उद्देश्य से लोगों ने नया ट्रेंड शुरू किया है। नगर पंचायत की अनदेखी के चलते उसहैत के खस्ताहाल में डूबता जा रहा है। लोगों का कहना है कि हम अपनी व मोहल्ले की समस्या को लेकर नगर पंचायत कार्यालय जाते हैं। वहां न तो चेयरपर्सन मिलतीं हैं और न ही ईओ, केवल सफाईकर्मी मिलते हैं। ऐसे में लोगों ने अपनी व जनसमस्याओं का निवारण कराने हेतु फेसबुक पर एक ट्रेंड चालू किया है। जिसमें लोग अपनी समस्या लिखकर चेयरपर्सन साहिबा से समस्या को दूर करने का निवेदन करते हैं। पिछले दिनों जितेंद्र कुमार गौतम द्वारा पालतू जानवरों और मच्छरों के प्रकोप को लेकर फेसबुक पर पोस्ट की गई थी। अब अरहान अली द्वारा एक पोस्ट की गई है जिसमें कहा गया है कि –
“नगर पंचायत उसहैत के वार्ड नं 10 की सभासद के मकान के पास रोड पर जलभराव की गंभीर समस्या बनी हुई है, जिसकी वजह से लोगों का निकलना मुश्किल बना हुआ है, और इससे मच्छरों का प्रकोप है। और बारिश होने पर यहाँ नदी जैसे हालात बन जाते हैं और पानी लोगों की दुकानों में घुस जाता है। नगर पंचायत उसहैत की अध्यक्षा महोदया को मालूम हो कि इस समय लोग डेंगू से पीड़ित हैं। इसी गंदगी की वजह से कुछ लोग बरेली भी भर्ती हैं।।
निवेदन है कि जलभराव की समस्या को दूर कर सड़क की मरम्मत एवं छिड़काव करवाएं जिससे लोगों को इस समस्या से निजात मिल सके।।”
फेसबुक पर वायरल हो रहीं जलभराव की तस्वीरें और इस पोस्ट के बाद नगर पंचायत प्रशासन हरकत में आता है या नहीं इसका उसहैत वासियों को इंतज़ार है