दहेज नही देने पर नही लाए बारात रात भर सजी बैठी रही दुल्हन।
बैरसिया::राजधानी भोपाल के बैरसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत दहेज का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां पर दहेज में फोर व्हीलर गाड़ी और पांच लाख रुपए नही देने पर लड़के वाले बारात लेकर नही आए।लड़की और उसके घर वाले बारात का इंतज़ार करते रहे।काफी मिन्नते करने पर भी जब दहेज लोभी नही माने तो लड़की ने पुलिस से शिकायत की।पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर दूल्हा और उसके परिवार के चार लोगों सहित पांच पर मामला दर्ज कर लिया है। बैरसिया तहसील के ग्राम ललरिया निवासी मोहम्मद जलाल ने अपनी बेटी सैफी का का संबंध वार्ड नम्बर 17 हटोर मोहल्ला रायसेन निवासी मोहम्मद युसूफ खां के बेटे शफ़क़त आज़म के साथ तय किया था जिसका निकाह पांच मार्च को होना था, अपनी बेटी के दहेज मे निकाह के पूर्व ही लडकी सैफी के पिता ने गृहस्ती का सामान करीबन 5 लाख रूपये का दिनांक पांच मार्च को लडके पक्ष को दे दिया था तथा बारात के दिन होण्डा साईन मोटर साईकिल भी देने का वादा किया था, पांच मार्च को शाम सात बजे बारात आना थी जो नहीं आई तो लडकी के पिता ने समधी यूसुफ खाँ से फोन पर बात की कि बारात क्यों नहीं आई तो मोहम्मद यूसुफ खां बोले कि दहेज में हमें चार पहिया की गाङी एवं पांच लाख रूपये नगदी दोगें तो ही बारात लायेगें तो लडकी के पिता ने होने वाले दामाद शफकत आजम,उनके भाई नाजिम, फैसल तथा समधन फरजाना बी से बात कर काफी मिन्नते की तो उन्होनें भी बोला कि हमें दहेज में चार पहिया गाङी तथा पांच लाख रूपये नगद दो तभी बारात लायेगें, लडकी पक्ष की सामाजिक प्रतिष्ठा को गहरी ठेस पहुंची जिससे लडकी पक्ष के लोग चिन्ता व तनाव महसूस करने लगे।
लड़की ने एसपी को फोन कर बताई आपबीती
जब लाख समझाने के बाद भी लड़के पक्ष वाले नही माने तब लडकी सैफी ने भोपाल देहात एसपी किरणलता केरकेट्टा से देेर रात्रि को मोबाइल पर संपर्क कर घटना बताई,मामले की गंभीरता को संज्ञान में लेते हुए एसपी ने तत्काल ही बैरसिया एसडीओपी के.के बर्मा व बैरसिया थाना प्रभारी के.एन भारद्वाज को निर्देशित कर दहेज मांगने वाले लोगों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करने का निर्देश दिया,एसपी के निर्देशों पर त्वरित कार्रवाही करते हुये फरियादी मोहम्मद जलाल खा की रिपोर्ट पर आरोपीगण मोहम्मद यूसुफ खां, शफकत आजम ,नाजिम,फैसल तथा फरजाना निवासी हटोर मोहल्ला रायसेन के विरूद्ध दहेज प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया।।

