कोरोना वायरस कोविड-19 के कारण देशव्यापी बंदी एवं लाकडाउन को देखते हुए स्थानीय कंपनी अपने सीएसआर मद से राशन सामग्री( खाद्य सामग्री), मास्क , सैनिटाइजर का वितरण कराने की व्यवस्था की जाने की मांग अमित द्विवेदी( प्रदेश सचिव) मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा उठाई गई, श्री द्विवेदी ने कहा कि देशव्यापी लकडॉउन के कारण गरीब मजदूरों व दैनिक कार्य कर रहे बेरोजगार की संख्या बड़ी है उनकी आवश्यकताओं को देखते हुए आवश्यक वस्तु खाद्य सामग्री व अन्य वस्तुओं की उपलब्धता CSR मद से उपलब्ध कराने हेतु कलेक्टर सिंगरौली को पत्र लिखकर मांग की है प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अमित द्विवेदी ने अपील की है कि आप सब देश के एक जिम्मेदार नागरिक हैं अतः परिवार समाज जिला प्रदेश एवं देश के लिए आपको संयम और सावधानी के साथ करोना कोविड 19 महामारी से बचाव करना आवश्यक है ।विशेषज्ञों के सुझाव पर देश में लाक डाउन किया गया है, इसका पालन करके ही हम अपना एवं दूसरों का जीवन सुरक्षित रख सकेंगे। सिंगरौली जिला वासियों से आग्रह है कि शासन प्रशासन के द्वारा जारी जनहित के निर्देशों का पालन करते हुए स्वयं एवं परिवार का , समाज का एवं जिला वासियों का जीवन कोरोना वायरस से बचाने के लिए संयम के साथ सावधानी पूर्वक सजग रहें
कंपनी के सीएसआर मद द्वारा ग्रामीणों को वितरण कराये राशन व अन्य सामग्री-अमित द्विवेदी-आंचलिक ख़बरें-
