बदायूं।आठ जनवरी 2022को बिल्सी में होने वाले काव्य कुंभ कार्यक्रम को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया है
कार्यक्रम संयोजक विष्णु असावा ने बताया कि जिले 144 धारा लागू कर दी है उधर पूरे देश में कोविड संक्रमण
तेजी से बढ़ रहा है जिससे कार्यक्रम में विभिन्न प्रदेशों से आने वाले साहित्यकारों ने समझदारी दिखाते हुए कार्यक्रम को स्थिगित करने की सलाह दी जिससे कोई भी व्यक्ति संक्रमित ना हो सकें |
कार्यक्रम सहसंयोजक षटवदन शंखधार ने बताया कि कार्यक्रम की पूरी तैयारियां पूर्ण हो गयी थी लेकिन कोविड संक्रमण के बढ़ने से कई राज्यों का आवागमन बंद होने से कार्यक्रम पर असर पड़ रहा था कार्यक्रम में १०१कवि बाहर अन्य प्रदेशों से बदायूं में आ रहे थे जिससे संक्रमण बढ़ने के संकेत मिल रहे थे उधर जिला प्रशासन इतनी भीड़ एकत्र करने की भी अनुमति नहीं दे रहा था क्योंकि कहीं से भी संक्रमण बढ़ सकता है ऐसे में काव्य कुंभ की टीम ने बैठक कर निर्णय लिया गया है कि जैसे ही चुनाव पूर्ण होने और संक्रमण की स्थिति ठीक होगी तुरंत कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा सभी लोगों का सुझाव भी था इस परिस्थिति में कार्यक्रम ना कराया जाये तो ज्यादा अच्छा है इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए अग्रिम तिथि तक कार्यक्रम टाल दिया गया है
बैठक में शैलेन्द्र देव मिश्रा, अचिन मासूम, आकाश पाठक,प्रदीप दुबे हर्षवर्धन मिश्रा ,प्रेम दक्ष , मोहित अजमेरा ,संदीप मिश्रा,ललितेश कुमार हरगोविंद पाठक , सुनील शर्मा , रंजीत शर्मा अतुल शंखधार आदि उपस्थित रहे|