बीती रात मुरलीगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रजनी गावं से कालाबाजारी के लिए ले जा रहे पीडीएस का चावल और गेंहूँ लदा एक पिकअप वेन जप्त किया है….यह चावल और गेंहूँ जन वितरण प्रणाली विक्रेता अशोक कुमार के दुकान का बताया जा रहा है…. पिकअप में 19 बोरा चावल और 16 बोरा गेहूं लादकर कालाबाजारी के लिए ले जाने का आरोप है….लोगों का आरोप है कि अधिकारीयों की मिलीभगत से गरीबों के निबाले की कालाबाजारी की जा रही है.