कालाबाजारी किया जा रहा पीडीएस का चावल और गेंहूँ जप्त-आंचलिक ख़बरें-रमन कुमार

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 56

बीती रात मुरलीगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रजनी गावं से कालाबाजारी के लिए ले जा रहे पीडीएस का चावल और गेंहूँ लदा एक पिकअप वेन जप्त किया है….यह चावल और गेंहूँ जन वितरण प्रणाली विक्रेता अशोक कुमार के दुकान का बताया जा रहा है…. पिकअप में 19 बोरा चावल और 16 बोरा गेहूं लादकर कालाबाजारी के लिए ले जाने का आरोप है….लोगों का आरोप है कि अधिकारीयों की मिलीभगत से गरीबों के निबाले की कालाबाजारी की जा रही है.

Share This Article
Leave a Comment