कोरोना को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर द्वारा जिला चिकित्सालय झाबुआ में मॉकड्रिल का निरीक्षण किया गया

News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2023 04 12 at 52618 PM
#image_title

राजेंद्र राठौर

झाबुआ , देश में बढते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए 11 अप्रैल मंगलवार को कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा द्वारा जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में देखा गया कि सक्रंमित मरीज का किस प्रकार से उपचार किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त ऑक्सीजन और वेंटीलेटर की स्थिति की जानकारी ली गई।
जिला चिकित्सालय झाबुआ में कोरोना को देखते हुए मॉकड्रिल किया गया। मरीज को एम्बूलेंस से लाने से लेकर (ICU) में भर्ती प्रक्रिया को दोहराया गया। 169 बेड पर ऑक्सीजन उपलब्ध रहेगी। ब्लड बैंक में भी रक्त की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। ऑपरेशन थियेटर, प्रायवेट वार्ड, बच्चा वार्ड, दो ऑक्सीजन प्लांट एवं 200 ऑक्सीजन सिलेण्डर भण्डार का निरीक्षण किया, ऑक्सीजन प्लांट में एजेन्सी पीथमपुर जिला धार की होना बताया गया। एक ऑक्सीजन प्लांट में बिना किसी विद्युत कनेक्शन के 15 दिन तक सतत् ऑक्सीजन आपूर्ति जिला अस्पताल में की जा सकेगी।
डॉ. भायल द्वारा बताया गया कि जिला अस्पताल में 15 कैंसर मरीजों की कीमोथैरेपी की गई एवं 15 मरीज रजिस्टर्ड हुए है, 3-4 बॉयोप्सी केश भी है कीमोथैरेपी पूर्णतः निःशुल्क है। कोरोना के RTPCR Test अस्पताल में चल रहे है। शासन निर्देशानुसार Rapit test अस्पताल में अभी बन्द है।

WhatsApp Image 2023 04 12 at 52617 PM
#image_title

शासन के निर्देशानुसार प्रातः मॉकड्रिल की शुरूआत की गई। इस दौरान कोरोना संक्रमित मरीज के रूप मे एक मरीज को खड़ा किया गया। जिसकी सूचना होते ही तत्काल उसे लेने के लिये एंबुलेस रवाना की गई। एम्बुलेंस में विशेषज्ञ डॉक्टर की एक टीम भी थी एवं जिला अस्पताल के बाहर भी एक टीम तैनात की गई। जैसे ही मरीज को लाया गया अस्पताल के बाहर उपस्थित टीम ने उसे स्ट्रेचर पर डॉक्टर के पास लेकर पहुंची। ड्यूटी डॉक्टर ने जांच के उपरान्त मरीज को आईसीयू ले जाया गया। जहां उसे ऑक्सीजन के साथ ही वेंटीलेटर स्पोर्ट देने की सभी प्रक्रियाओ का पूर्वाभ्यास किया गया।
कलेक्टर सुश्री हुड्डा ने ब्लड बैंक में रक्त उपलब्धता, RTPCR Test अस्पताल में चलने देने एवं प्रदेश में बढ़ते कोरोना को देखते हुए जिले में सतत् निगरानी रखने के निर्देश दिये।
इस दौरान जिला चिकित्सालय के सभी डॉक्टर्स एवं स्टॉफ उपस्थित रहा।

Share This Article
Leave a Comment