केलवाड़ा :बहन बेटियों का सबसे प्रिय राखी का त्यौहार नजदीक होने के बावजूद तेज धूप एवं विषम परिस्थितियों में कड़ी मेहनत कर परिवार को चला रही मनरेगा श्रमिकों को जून माह के द्वितीय पखवाड़े से ही मजदूरी का भुगतान पंचायतों द्वारा नहीं किया गया है इस संदर्भ में ग्राम विकास अधिकारियों द्वारा श्रम बजट नहीं आने की बात कही गई
खण्डेला व रामपुर टोंडिया पंचायत के मनरेगा श्रमिकों को भी इस परेशानी का सामना करना पड़ रहा है सभी को जून माह के द्वितीय पखवाड़े से पारिश्रमिक नहीं मिलने के कारण आर्थिक तंगी के दौर से गुजरना पड़ रहा है मनरेगा श्रमिक कैलाशी पत्नी किशन सहरिया ने बताया कि उन्हें तीन मस्टरोल से मजदूरी का भुगतान नहीं हुआ वहीं किरण, बृहस्पति व मीना को दो मस्टररोल का भुगतान नहीं हुआ इसके अलावा मोत्यां,गब्बो,कैलाशी,कमलेश,द्वारक्या,सुनीता,गोबरी दोली, गुड्डी,रामप्यारी,कंचन व सूरती को एक- एक मस्टररोल का भुगतान नहीं किया गया है
इन सभी महिला श्रमिकों ने बताया कि राखी का त्यौहार नजदीक आ रहा है त्योहार पर खर्च करने के लिए घर में पैसा नहीं है ऐसे में राखी से पहले उन्हें अपनी मजदूरी का पैसा मिल जाए तो त्योहार भी हंसी खुशी के साथ मन जाएगा। जाग्रत महिला संगठन की महिला कार्यकर्ता शकुंतला बाई ने बताया कि गांव में सहरिया समुदाय के साथ बैठक में सभी महिलाओं ने इस समस्या के बारे में बताया इस बारे में ग्राम पंचायत खंडेला के ग्राम विकास अधिकारी जगदीश सहरिया केलवाड़ा व दांता पंचायत के राजाराम सहरिया ने बताया कि फिलहाल आगे से ही लेबर बजट नहीं आया है जिसके कारण भुगतान में देरी हो रही है जैसे ही बजट आएगा सभी का भुगतान करवा दिया जाएगा ।
केलवाड़ा-राखी का त्यौहार नजदीक होने के बावजूद नहीं मिला मनरेगा श्रमिको को भुगतान-आंचलिक ख़बरें-मुकेश नामा
Leave a Comment
Leave a Comment