गाजियाबाद: उपमुख्यमंत्री द्वारा निरीक्षण भवन पर अधिकारियों के साथ कि बैठक-आंचलिक ख़बरें-जय प्रकाश श्रीवास्तव

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2019 12 30 at 10.31.59 AM

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के द्वारा जनपद की सड़कों की स्थिति एवं गड्ढा मुक्ति तथा कुंभ पथ की प्रगति के संबंध में भी गहन समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान उन्होंने पाया कि गड्ढा मुक्ति कार्य में एनजीटी के द्वारा रोक लगाने के कारण कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है। इस संबंध में उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि तेज गति के साथ यह कार्य सुनिश्चित करते हुए सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ताकि शासन एवं सरकार की योजना का लाभ जनसामान्य को उपलब्ध हो सके। इस अवसर पर 110 किलोमीटर कुंभ मार्ग की भी उन्होंने समीक्षा की गयी,जिसके संबंध में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा उप मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि संबंधित कुंभ पथ का स्टीमेट शासन को स्वीकृति के लिए भेजा गया है। इस महत्वपूर्ण परियोजना में धनराशि अवमुक्त होने पर तत्काल प्रभाव से कार्य प्रारंभ करा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुंभ मार्ग सरकार की महत्वपूर्ण परियोजना है धनराशि अवमुक्त होने के उपरांत विभागीय अधिकारियों के द्वारा इस कार्य को पूर्ण गुणवत्ता मानक एवं समयबद्धता के साथ पूरा करने की कार्रवाई निश्चित की जाएगी। आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग अजय शंकर सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग मनीष वर्मा तथा अन्य संबंधित अधिकारियों के द्वारा भाग लिया गया।

Share This Article
Leave a Comment