पत्नी के प्रेम प्रसंग से आहत पति ने लगाई फांसी, हुई मौत-आंचलिक ख़बरें-सुनील कुमार

News Desk
By News Desk
3 Min Read
maxresdefault 8

आंवला तहसील के एक गांव में पत्नी के प्रेम प्रसंग से हाथ होकर पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली परिवार में मचा कोहराम मृतक के परिजनों ने मृतक के ससुरालियों पर लगाए गंभीर आरोप वताया पत्नी का किसी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था पत्नी का प्रेमी मृतक को आए दिन देता था जान से मरवाने की धमकी बही परिवार वालों का कहना है कि पत्नी के प्रेम प्रसंग से आहत होकर उसके पति ने आत्महत्या कर ली बही पुलिस को सूचना लगी मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है मृतक के परिजनों ने ससुरालियों पर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है
आंवला तहसील के गांव विलौरी के हरवीर (22) पुत्र चरन सिंह कि शादी पूजा के साथ 5 महा पूर्व गांव तेलीनगला कछला बदांयू से हुई थी तभी से मृतक की पत्नी का उसके फुफेरे भाई से प्रेम प्रसंग चल रहा था मृतक के लिए पत्नी और उसका प्रेमी आये दिन जान से मरवाने की धमकी देते थे पत्नी व उसके प्रेमी ने कई बार पति को वीडियो कॉल के जरिए परेशान भी किया था मृतक का बड़ा भाई राजेश कुमार का आरोप है कि उसका छोटा भाई हरवीर सिंह दीपावली पर मजदूरी करने के लिए अपनी पत्नी के साथ पानीपत चला गया था तभी बही पर पत्नी का प्रेमी उसे परेशान करने लगा और उसे जान से मरवाने की धमकी भी देने लगा उसकी पत्नी भी अपने प्रेमी के पक्ष में रहकर बातें करती थी जब उसके पति ने विरोध किया तो पत्नी और प्रेमी जान से मरवाने की धमकी देने लगे जब उसका भाई गुरुवार को पानीपत से मजदूरी करके घर आया तो उसे घर पर ही दोनों लोग वीडियो कॉल के जरिए परेशान करने लगे जब उसने गुरुवार रात्रि में 3:00 बजे उससे फोन काँल करके जरिये आत्महत्या करने की धमकी दी फिर भी बह दोनो प्रेमी प्रेमिका परेशान करना नहीं माने सुबह ही मृतक की मां उसे चाय देने को गई तो उसने देखा की छत के सहारे कुंदे में प्लास्टिक की रस्सी के सहारे उसका बेटा लटका हुआ था उसे देखते ही उसके होश उड़ गए तब घटना के बारे में पता चला मृतक के परिजनों का आरोप है कि पत्नी के प्रेम प्रसंग से आहत होकर उसके पति ने आत्महत्या की है पत्नी और उसके प्रेमी फुफेरे भाई पर रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए मृतक के परिवार में उसके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है बही पुलिस को सूचना लगते ही मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

Share This Article
Leave a Comment