सिविल लाइन थाना अंतर्गत पथरिया जाट में खेत में बेर खा रहे एक बालक को गोली लग गई-आंचलिक ख़बरें -देवेंद्र कश्यप

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 189

 

घायल को आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है, किसने चलाई यह अभी अज्ञात है. फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार पथरिया जाट स्थित हॉर्स राइडिंग के पास 12 वर्षीय बालक रीतेश रजक अपने छोटे भाई के साथ खेत में बेर खा रहा था, तभी अचानक रीतेश के बायीं तरफ खून बहने लगा. बच्चे चिल्लाए और लोगों ने जाकर देखा और घायल बालक को अस्पताल पहुंचाया गया.
जहां जांच में पता चला कि बालक के सीने में बायीं तरफ से गोली आरपार होकर निकल गई, डॉक्टरों की माने तो गोली आरपार निकल जाने से बालक की जान बच गई.
यदि गोली अंदर रहती तो बड़ा हादसा हो जाता.वहीं सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, सिविल लाइन थाना प्रभारी नेहा गुर्जर ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है. गोली किसने चलाई और कहां से आई.

Share This Article
Leave a Comment