बिल्सी / बदायूॅं : थाना बिल्सी क्षेत्रांतर्गत ग्राम रायपुर मजरा के मंगलवार को पास मोटरसाइकिल के पैदल राहगीर के टक्कर लगनेने से दोनों बाईक सवार व राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी अनुसार बिल्सी-बदायूं रोड स्थित ग्राम रायपुर मजरा के पास मोटरसाइकिल की पैदल राहगीर के टक्कर लगने से बाईक पर सवार भोलू पुत्र नेक्सू, ओमकार पुत्र भूदेव निवासी ग्राम बेहटा गुसाईं थाना बिल्सी बदायूॅं तथा पैदल राहगीर फरमान पुत्र जमालुद्दीन (20) निवासी रायपुर मजरा थाना बिल्सी बदायूं घायल हो गए। घटना की सूचना पाते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी बिल्कुल लाया गया। जहां गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल बदायूं रेफर कर दिया गया।