संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिला-आँचलिक ख़बरें-अख़लाक़ अंसारी

News Desk
By News Desk
2 Min Read
sddefault 39

https://youtu.be/yB0NAzJs5WA

पत्नी ने हत्या का लगाया आरोप

नवाबगंज थाना अंतर्गत आने वाला गांव सिजौलिया में उस समय हड़कंप मच गया जब गांव के ही रहने 45 बरसिए राममूर्ति लाल यादव का शव उनकी ही जगह में खड़ा पेड़ पर अंगोंचा से फंदा लगा लटका मिला आप को बताते चलें मृतक शराब पीने का आदी था मृतक की पत्नी कमला देवी का सीधा सीधा आरोप है की मेरे पति की हत्या की गई मेरे पति रात खाना खाने के बाद घर के दरवाजे के पास चारपाई डाल कर सो गए थे मुझे अर्ध रात्रि के समय ऐसा लगा जैसे किसी ने आवाज दी मैने उठ कर देखा कि कौन है तब चारपाई पर मेरे पति राममूर्ति लाल नहीं थे मैने टार्च लेकर उठ कर बाहर देखा कहीं कोई नहीं था फिर मैं आकर सो गई सुबह 6बजे जब मैं उठी तो देखा कि मेरे पति का शव मेरे घर के समीप खड़े पेड़ लटक रहा था देखते ही मेरे होस उड़ गए मृतक के पुत्र ने आत्म हत्या करने की तहरीर नवाबगंज थाने में दी है तहरीर के आधार पर पुलिस सिजौलिया पहुंची एसएसआई वीरेंद्र प्रताप सिंह हल्का इंचार्ज नितिन शर्मा पुलिस फोर्स लेकर सिजौलियां पहुंचे पुलिस ने शव का पंच नामा भर कर पोस्ट मार्टम के लिए बरेली भी दिया पुलिस आगे की कारबाही में जुट गई है

 

Share This Article
Leave a Comment