व्यापारी पर तमंचा तानने और उसे धमकी देने के आरोप में किरायेदारों सहित आधा दर्जन दबंग लोगों पर रिपोर्ट दर्ज
दबंग किरायेदारों से परेशान व्यापारी ने एसएसपी एसडीएम व सीओ से लगाई थी न्याय की गुहार
बरेली थाना नवाबगंज के कृष्ण कुमार गुप्ता की बाजार रोड स्थित दुकानें हैं इन दुकानों को उसने कुछ लोगों को किराए पर दे रखा था। व्यापारी का आरोप है किराएदार उसकी दुकानों पर अवैध कब्जा करना चाहते हैं। व्यापारी जब भी उनसे अपनी दुकान खाली कराने को कहता है तो वह व्यापारी और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देते हैं और उनपर तमंचा निकाल लेते हैं इस मामले में चेयरमैन पति डॉक्टर ताहिर भी किरायेदारों का साथ दे रहे हैं। व्यापारी द्वारा इसकी शिकायत कुछ दिन पूर्व एसएसपी एसडीएम और सीओ से मिलकर की थी। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने मामले में आधा दर्जन लोगों जग्गू कश्यप, संतोष राठौर, सोनू राठौर, दिनेश, दीपक राठौर, सुनील राठौर, के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज होने के उपरांत भी व्यापारी के परिवार को इन दबंगों के साथी चेयरमैन के पति डॉक्टर ताहिर से मौत का खौफ सता रहा है।