बैढन मुख्य मार्ग माजन मोड कचनी मोड के बीच पेट्रोल टंकी के पास अनियंत्रित होकर अल्टो पुल के नीचे जा गिरी
सिंगरौली आज शाम करीब 8:00 बजे बैढन मुख्य मार्ग माजन मोड कचनी मोड के बीच पेट्रोल टंकी के पास अनियंत्रित होकर अल्टो कार MP53CA1754 क्रमांक पुल के नीचे जा गिरी सूत्रों के मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि युवक एक हाथ से फोन पर बात करते आ रहा था और एक हाथ से अपनी कार चला रहा था जब पुल के फर्स्ट बैरीयर के पास पहुंचा तब अपने आप को नहीं संभाल पाया जिसके वजह से सीधे पुल के नीचे जा गिरा काफी अंधेरा होने के कारण युवक का पता नहीं चल पाया कितने घायल हैं और कितनों की मृत्यु हो गई लेकिन लोग आपस में चर्चा कर रहे थे कि युवक सही सलामत है मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहे