ऑनलाइन शिकायतों में फर्जी आख्या लगाना टड़ियावां पुलिस की बनी अन सुलझी पहेली।
टड़ियावां हरदोई – थाना क्षेत्र के गाँव में खेत मे गन्ने की फसल में आग लगाने वाले दबंग व्यक्ति को बचाने में जुटी टड़ियावां पुलिस पीड़ित की शिकायत पर लगाई फर्जी आख्या, परेशान पीड़ित ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार।
आपको बताते चले कि थाना टड़ियावां क्षेत्र के गाँव उनौती निवासी अरुण कांत दीक्षित पुत्र कृष्ण कुमार ने पुलिस अधीक्षक हरदोई को दिए शिकायती पत्र में में बताया है कि गांव के पश्चिम दिशा में पीड़ित के पिता के नाम से भूखंड संख्या 392 राजस्व अभिलेखो में दर्ज है।खेत के किनारे यूकेलिप्टस के पेंड़ खड़े हैं।उसका खेत गाँव के बटाई दार राजेश कुमार करते हैं। पीड़ित के खेत के पास में गाँव के ही विपक्षी मुकेश कुमार सिंह पुत्र स्व0देव नारायन सिंह का खेत हैं।विपक्षी पीड़ित की मेंड़ काटकर भिन्न भिन्न तरीके से आये दिन परेशान करता है। 20 मई 2022 के दिन विपक्षी ने पीड़ित के गन्ने के खेत मे आग लगा दी। बटाई दार जब दौड़कर खेत पहुचा तो खेत मे खड़ी फसल जल रही थी। विपक्षी से बटाईदार के कहने पर विपक्षी उल्टा गाली गलौज कर कहने लगा कि आग हमने लगाई जो करना हो कर लेना मेरा कुछ नही होगा। बटाईदार के सूचना पर पीड़ित भी खेत पर पहुँचा तो देखा कि गन्ने की फसल व यूकेलिप्टस के पेंड़ जले थे। पीड़ित द्वारा घटना की फ़ोटो व वीडियो सहित टड़ियावां पुलिस को फोन पर लिखित रूप से सूचना दी गयी एवं ऑनलाइन भी शिकायत की गई। लेकिन पीड़ित की प्राथना पर करीब एक सप्ताह से ऊपर बीत जाने पर भी कोई कार्यवाही नही हुई हैं। कार्यवाही न होने से विपक्षी के और भी हौशले बुलंद हैं। पीड़ित अरुण कांत दीक्षित ने बीते दिन घटना की साक्ष्य के साथ के पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर घटना की निष्पक्ष जाँच कर आरोपी व्यक्ति पर कार्यवाही की माँग की है। साथ ही आपको बता दें कि बीते दिन पीड़ित की ऑनलाइन शिकायत में हल्का सिपाही के द्वारा बिना घटना की जाँच किये थाने पर बैठकर ही फर्जी आख्या लगाकर अपने उच्च अधिकारियों को भेजकर गुमराह किया है।