भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार हैदर मुर्तजा जी को बहुत-बहुत बधाई पत्रकारों को पत्रकारिता में प्रोत्साहन एवं नवाचार समिति में मनोनीत करने के लिए आज भोपाल मेट्रो न्यूज़ के कार्यालय में हैदर मुर्तुजा साहब का स्वागत किया गया इस , अवसर पर मोहम्मद जावेद खान संपादक भोपाल मेट्रो न्यूज़ ,मोहम्मद नावेद खान उप संपादक भोपाल मेट्रो न्यूज़ , राजेश वल्लभवार भोपाल मेट्रो न्यूज़ ,खाना आशु दैनिक दस्तक ,जीवन यादव प्रदेश क्राइम एक्सप्रेस वरिष्ठ पत्रकार बीपी सराठे , वरिष्ठ पत्रकार शाहिद खान पीपल समाचार वरिष्ठ पत्रकार खालिद खान ने फूल मालाओं से हैदर मुर्तुजा साहब का स्वागत किया एवं बधाई दी। बधाई देने वालों में संतोष तिवारी लक्ष्मण तिवारी ,धर्मेंद्र शर्मा सीएल बारसेना , ऋषि कांत सक्सेना ,आरिफ अजीज मुशाहिद सईद खान एवं इंडियन फेडरेशन वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सलमान खान , बृजेश श्रीवास्तव , दिनेश राठौर ,विनोद शुक्ला ,मोइनुद्दीन जुबेर खान ,मोहम्मद परवेज ठाकुर साहब ,पीके पटेल इन सब पत्रकारों ने हैदर मुर्तुजा साहब को बधाई दी एवं कामना की हैदर मुर्तुजा अपना कार्य पत्रकारों के हित में करेंगे
भोपाल मेट्रो न्यूज़ के कार्यालय में हैदर मुर्तुजा का स्वागत किया गया-आंचलिक ख़बरें-अजय पांडेय
