खनन अधिकारी की मिलीभगत से बेखौफ जेसिबी मसीन से हो रहा खनन-आंचलिक ख़बरें-अभिषेक शुक्ला

News Desk
1 Min Read
maxresdefault 91

लखीमपुर खीरी के आसपास मैलानी थाना पुलिस चौकी बांके गंज क्षेत्र के अंतर्गत सत्ता पछ मे पुलिस और खनन माफिया की मिली भगत के चलते जेसिबी मसीन से सुबह तीन बजे खनन व ङिलया चलने लगती है खनन अधिकारी को फोन द्वारा जानकारी पर पूर्ण रूप से ही पहले अधिकारी फोन बंद कर लेते हैं खनन समबन्धित जानकारी जिला अधिकारी शैलेन्द्र व एस पी पुनम सिंह को व क्षेत्राधिकार को सुचना देने के बावजूद भी बेखौफ़ हो रहा अवैध खनन पत्रकारों को जान से मारने की धमकी और मोबाइल छीन कर सारे खाना खाने वीडियो हटा दिए भाजपा युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष विजय मिश्रा ने पत्रकार हो जान से मारने की धमकी दिया है और कहां है ज्यादा से ज्यादा मुकदमा लिखवा लोगे हमारी पार्टी 97 पत्रकार को जान से मारने की धमकी सत्ता पक्ष और खनन भाजपा युवा मोर्चा विजय मिश्रा जान से मारने की धमकी दिया.

Share This Article
Leave a Comment