एबीपी ने 7 सूत्री मांगों को लेकर प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन-आँचलिक ख़बरें-अटल तिवारी

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 01 09 at 8.32.00 PM

अखिलभारतीय विद्या परिषद ने विभिन्न मांगों को लेकर नगर अध्यक्ष आकाश गुर्जर , नगर मंत्री श्याम महाजन नगर उपाध्यक्ष मनीष मिश्रा अध्यक्ष आकाश सेन के नेतृत्व में शासकीय महाविद्यालय आलमपुर मैं प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन जिनमें विभिन्न मांगे थे जो इस प्रकार हैं पहली मांग यह है महाविद्यालय में अधिकतर स्टॉप समय पर उपस्थिति नहीं रहता है इसके लिए सख्त से सख्त दंडात्मक कार्यवाही की जाए दूसरी मांग विद्यालय में कंप्यूटर लैब जल्द से जल्द खोला जाए तीसरी मांग महाविद्यालय में प्राप्त सफाई नियमित रूप से की जाए चौथी मांग महाविद्यालय के सभी छात्रों को आईडी कार्ड बनवा कर दिए जाएं पांच में मांग विद्यालय में खेल का मैदान बनाया जाए छठवी की मांग महाविद्यालय के चारों ओर बाउंड्री वॉल की जाए साथ में सातमी मांग महाविद्यालय परिसर में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा लगवाई जाए एवं स्वामी विवेकानंद के नाम से गार्डन का निर्माण कराया जाए ज्ञापन में शिवम शर्मा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से मीडिया प्रभारी ,सत्यम चौधरी, आदर्श उपाध्याय, सागर राठौर, विपिन चौधरी अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Share This Article
Leave a Comment