बैढन समुदाय भवन में अविनाश तिवारी का कार्यक्रम-आँचलिक ख़बरें-अजय पांडेय

News Desk
1 Min Read
maxresdefault 23

सिंगरौली (बैढ़न) बैढनसमुदाय भवन में अविनाश तिवारी का कार्यक्रम रखा गया था जो अधिक भीड़ हो जाने के कारण उस कार्यक्रम को करने में असफल रहे उस कार्यक्रम को 03/01/2020 को चुन कुमारी स्टेडियम में रखा गया है, इस कार्यक्रम का आयोजक सुधीर पांडे के द्वारा रखा गया था।

इस कार्यक्रम में सिंगरौली विधायक राम लल्लू वैश्य देवसर विधानसभा सुभाष वर्मा और गोयल जी रानी अग्रवाल युवा मोर्चा के अध्यक्ष विनोद चौबे कोतवाली पुलिस अरुण पांडे की इस कार्यक्रम में सराहनीय भूमिका रही।

Share This Article
Leave a Comment