देशभर में मनाए जाने वाले दशहरे की रौनक भी फीकी पड़ती दिखाई दे रही है। यानि इस बार भी दशहरा का ये त्यौहार कोरोना की भेंट चढ़ गया। बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है ओर दुकानों पर ग्राहक नहीं है। रावण का पुतला बनानें वाले काफी परेशान है। हर साल बड़े धूमधाम से मनाया जाने वाला दशहरा इस बार फीका दिखाई दे रहा है। क्योंकि रावण का पुतला बनाने वाले कारीगर पहले ही कोरोना की वजह आर्थिकमंदी से जूझ रहे थे और अब दशहरे के मौके पर तो मानो आर्थिक संकट आ पड़ा है।
कोरोना की वजह से आर्थिक तंगी से जूझ रहे “रावण” बनाने वाले कारीगर-आँचलिक ख़बरें-मारीदास
