चयनित किए गए नए पदाधिकारियों को किया सम्मानित-आँचलिक ख़बरें-मारीदास

News Desk
3 Min Read
hqdefault 7

 

अखिल-भारतीय दांगी क्षत्रिय संघ ने चुनाव द्वारा चयनित किए गए नए पदाधिकारियों को (प्रमाण- पत्र) सौंपकर किया सम्मानित ।

राजधानी दिल्ली में (गांधी जयंती) दिवस पर “अखिल भारतीय दांगी क्षत्रिय संघ” द्वारा दिल्ली में दांगी समाज की समस्याओं के निवारण हेतु नजफगढ़,श्याम विहार ढासा रोड (दांगी-भवन) कार्यालय में लोकतांत्रिक तरीके से बैलट के आधार पर चुनाव-समिति आयोग के हिस्सा बने सदस्यों का सुगम व सहज तरीके से सार्थकमयी तौर पर चुनाव हुआ संपन्न । इस चुनाव आयोजन में पश्चिमी दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की । चुनाव उपरांत चयनित किए गए पदाधिकारियों जिसमें अध्यक्ष वरदीचंद दांगी राजस्थान निवासी, महामंत्री वीरेंद्र दांगी बिहार से, दिल्ली के डॉ.मुकेश कुमार को कोषाध्यक्ष के तौर पर चुनते हुए उनके कार्य संबंधित लिखित प्रमाण पत्र सौपंते हुए देश के विभिन्न राज्यों से आए सभी पदाधिकारियों जिसमे पुरुषों के अलावा महिलाएं भी शामिल रही सभी ने पगडी,चादर व फूलों के गुलदस्ते भेटकर नए चुने गए पदाधिकारियों का जोरदार अभिनंदन किया ।

मुख्य अतिथि सांसद प्रवेश सिंह वर्मा ने अपने संबोधन में नए चुने गए सभी सदस्यों को बधाई का पात्र बताया. उन्होने इस समूह की विशेषता का जिक्र करते हुए कहा, ये लोग छुआछूत रूढ़ीवादी व अंधविश्वास जैसे ढोंगो के बिलकुल खिलाफ है।

लेकिन इस वर्ग के पिछड़ने का मुख्य कारण इनकी राजनीति में भागीदारी (शुन्य) ना के बराबर होना ही इस वर्ग के पिछड़ने का मुख्य कारण रहा है. उन्होने अपने इस वर्ग को ऊपर उठाने का भरसक प्रयास जारी रखने का भरपूर आश्वासन दिया । सांसद प्रवेश वर्मा के इन विचारों की वहां उपस्थित सभी लोगों ने भरपूर सराहना की । दिल्ली के मुख्य अध्यक्ष उमाकांत दांगी ने अपने संबोधन में दांगी समाज को जल्द (ओबीसी) की सूची में शामिल करने का आश्वासन दिया । “अखिल भारतीय दांगी क्षत्रिय संघ” के सभी नए चयनित हुए पदाधिकारियों ने अपने-अपने काम को पूरी तरह निष्ठावान तरीके से समाज की समस्याओं के निवारण हेतु हमेशा अग्रसरित तौर पर कार्य करने का दृढ़ संकल्प लिया ।

 

Share This Article
Leave a Comment