बिल्सी / बदायूॅं : थाना बिल्सी पुलिस द्वारा बिल्सी नगर क्षेत्र में दिनांक 17-10-2021 रविवार को संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग अभियान चलाया गया।
थाना बिल्सी प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में थाना पुलिस द्वारा बिल्सी नगर के चौराहों व मुख्य स्थानों पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग अभियान चलाया गया। थाना पुलिस को सख्ती के साथ चैकिंग करता देख दुपहिया वाहन स्वामियों में खलबली मच गई और अपने दुपहिया वाहनों को चैकिंग स्थान बचाकर इधर-उधर से निकालते हुए नजर आए। इस दौरान एसएसआई अनूप सिंह, एसआई अनिल राणा, एसआई कमलेश सिंह, एसआई राजेश कुमार, एसआई रामेंद्र सिंह, एसआई सुनील कुमार, आरक्षी अंकित चावला, रामलखन, मुस्तफा सैफ़ी, सुमित, खैर सिंह, अजीत, आसिफ, जहाँगीर, आदि मौजूद रहे।