सहसवान / बदायूॅं : तहसील सहसवान नगर क्षेत्र में आगामी त्योहार दृष्टिगत नगर के मुख्य बाजार में बढ़ते अतिक्रमण को लेकर आए दिन आवागमन में राहगीरों को हो रही परेशानी से निजात दिलाने एवं आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के चलते उपजिलाधिकारी महीपाल सिंह एवं क्षेत्राधिकारी सहसवान अनिरुद्ध सिंह द्वारा पुलिस फोर्स के साथ नगर में पैदल भ्रमण कर अतिक्रमण व भीड़भाड़ के चलते लगने वाले जाम की स्थिति का जायजा लिया गया।
इस दौरान मैन बाजार, विल्सन गंज तथा अकबराबाद चौराहा सहित नगर के मुख्य स्थानों पर पैदल भ्रमण कर सड़कों पर अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों एवं दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई की दुकानदारों द्वारा दोबारा अतिक्रमण फैलाया गया तो सामान जब्त कर लिया जाएगा और अतिक्रमण करने वाले के प्रति सख्त कार्यवाही की जाएगी जिससे दुकानदारों एवं व्यापारियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव शुक्ला मय पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे।