समस्तीपुर-लतौना मिशन के फादर मैथु ओ एम जे की सड़क दुर्घटना में मौत-आंचलिक ख़बरें-अमर कुमार चन्दन

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 58

https://youtu.be/GHO01O2FLVk

सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र अंर्तगत कुमियाही गांव में शनिवार की शाम ऑटो की टक्कर से थाना क्षेत्र के लतोंना मिशन के वर्तमान फादर मैथु ओ एम जे की मौत हो गई।घटना की सूचना पर स्थानीय त्रिवेणीगंज थाना पुलिस लतौना मिशन स्थित चर्च पहुंच जांच में जुट गई हैं।घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया हैं कि फादर अपने सहयोगी हाबिल अंटोनी के साथ अपने बाइक से खोरिया मिशन शिक्षकों की पिकनिक में भाग लेने जा रहें थे। इसी दौरान में कुमियाही गांव के समीप अज्ञात ऑटो ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे फादर व उनके सहयोगी सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिससे स्थानीय लोगों के द्वारा किसी निजी क्लीनक में भर्ती कराया गया। जहाँ से डॉक्टर ने गंभीर स्थिति को देखते हुए बाहर रेफर कर दिया। वहीं बाहर ले जाने के क्रम में रास्ते मे ही फादर ने दम तोड़ दिया। जबकि उनके सहयोगी हाबिल अंटोनी सदर अस्पताल सुपौल में भर्ती हैं।

माला विनती का किया गया आयोजन-

फादर की मौत पर लतोना मिशन के प्रांगण में शनिवार की देर शाम को फादर की आत्मा की शांति के लिए गांववालों सहित स्कूली बच्चों के उपस्थिति में प्राथर्ना सभा किया गया। मालूम हो की फादर लतोना मिशन के मुख्य पल्ली पुरोहित थे। वे छह महीने पूर्व यहां का कार्यभार संभाले थे। वह केरल निवासी बताया जाता हैं।तत्काल मौत की सूचना परिजनों को दे दी गई हैं।

Share This Article
Leave a Comment