विश्वविद्यालय का मुख्य द्वार खोलने को लेकर आइसा ने शुरू किया आमरण अनशन।-आँचलिक ख़बरें-अशोक कुमार

News Desk
By News Desk
3 Min Read
maxresdefault 24

डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय का मुख्य द्वार खोलने व विश्वविद्यालय में एक सौ से अधिक पदों पर की गई स्किल सपोटिंग स्टाफ की अवैध बहाली की जांच तथा विश्वविद्यालय द्वारा एलडीसी जूनियर अकाउंटेंट कलर्क को स्टोर लिस्ट में सुधार करने की धमकी एवं अन्य मांगों को लेकर धरना के तीसरे दिन ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएसन कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर अनिश्चित कालीन अनशन शुरू कर दिया।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कुलपति व सुरक्षा पदाधिकारी के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की तथा अनशन स्थल पर ही सभा आयोजन किया गया , जिसकी अध्यक्षता आइसा प्रखंड अध्यक्ष रौशन कुमार व संचालन भाकपा माले के प्रखंड सचिव अमित कुमार ने किया। सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले के जिला सचिव उमेश कुमार ने विश्वविधयालय के कुलपति को आरोपित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपति अपने पूर्व कार्यस्थल पोर्ट बालेयार समेत अन्य स्थानों पर अपने सगे संबंधियों व अपने पूर्व के कार्य स्थल के पदाधिकारियों के बेटा बेटी एवं दमाद समेत कई पदाधिकारी की अवैध नियुक्ति विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में किए हुए हैं, जिसकी जांच जरूरी है। महागठबंधन से भाकपा माले के प्रत्याशी रहे रंजीत राम ने विश्विद्यालय प्रशासन को चेतावनी देते हुये कहा कि, विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा प्रदर्शनकारियों से अविलंब संतोषजनक वार्ता नहीं की जाती तो कल्याणपुर चौक से छात्र युवा के जत्था के साथ प्रतिरोध मार्च निकालते हुए विश्वविद्यालय मुख्य द्वार पर पहुंच कर आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन किया जाएगा।

इस अवसर पर भाकपा माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने प्रीति कुमारी, मनीषा कुमारी को माला पहनाकर उत्साह पूर्ण स्वागत किया।
मौके पर जिला सचिव उमेश कुमार महागठबंधन से भाकपा माले के उम्मीदवार रहे रंजीत राम, जिला कमेटी सदस्य उपेंद्र राय माले नेता महेश , सुरेश कुमार ,सामाजिक कार्यकर्ता पीयूष पुष्कर, छात्र नेता अमृत ठाकुर, रवि राशन, आइसा जिला सचिव सुनील कुमार, आइसा नेता श्री पासवान, जितेंद्र साहनी, दीपक यादव ,मोहम्मद जावेद ,मोहम्मद शमीम ,नवीन कुमार, अभिषेक कुमार ,चंदन कुमार ,अनमोल कुमार, राहुल कुमार, राजद नेता प्रभात कुमार ,राजेश, बेचन कुमार आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।

Share This Article
Leave a Comment