बेगूसराय में बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा एक बार फिर एक युवक को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी । बिजली के पोल से गिरे हुए हाईटेंशन नंगे तार की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के सलेमाबाद की है । प्राप्त जानकारी के अनुसार सलेमाबाद निवासी इंद्रदेव राय का भाई सूर्य कुमार एक रिश्तेदार के यहां से वापस घर आ रहा था इसी दौरान सलेमाबाद बहियार के नजदीक 11000 वोल्ट का तार टूटकर गिरा हुआ था और वह अंधेरे की वजह से उसकी चपेट में आ गया जिससे घटनास्थल पर ही सूर्य कुमार की मौत हो गई। परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार इस संबंध में बिजली विभाग को दिन से ही सूचना दी जा रही थी लेकिन कर्मियों के द्वारा तार ठीक नहीं किया गया और युवक की जान चली गई । स्थानीय लोगों ने तार ठीक करने की एवज में विभाग के द्वारा पैसे मांगने का भी आरोप लगाया है।
बिजली विभाग की लापरवाही से हुई युवक की मौत आँचलिक ख़बरें
