संकट की घड़ी में भामाशाहो का महत्वपूर्ण योगदान- राजकुमार शर्मा-आंचलिक ख़बरें-प्रदीप गढ़वाल

News Desk
2 Min Read
5d5f4fa7 69a1 470a 9767 550eb791398f

 

झुंझुनू ।उदयपुरवाटी कस्बे के निकटवर्ती ग्राम चिराना में गुरुवार को स्वर्गीय जीवनी भैरूराम मेमोरियल ट्रस्ट टोडपुरा के तत्वाधान में कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया l स्वर्गीय जीवनी भैरू राम मेमोरियल ट्रस्ट टोडपुरा के संचालक डॉक्टर आशुतोष मीणा ने अपनी टीम के अभिषेक मीणा डॉक्टर प्रेम जेफ नयाबास के साथ चिराणा में नवलगढ़ विधायक डॉक्टर राजकुमार शर्मा के सानिध्य में चिराना सीएचसी के डाक्टरों व नर्सिंग कर्मचारियों को पीपीई किट सैनिटाइज व मास्क वितरित किए गए किए l इस दौरान नवलगढ़ विधायक डॉक्टर राजकुमार शर्मा ने कहा कि इस संकट की घड़ी में भामाशाह का योगदान बहुत महत्वपूर्ण होता है l विधायक डॉ शर्मा ने कहा कि ट्रस्ट के आशुतोष मीणा ने अपनी टीम के साथ पूरे लॉक डाउन के दौरान जगह-जगह पर जरूरतमंद निर्धन ,असहाय लोगों की मदद भी की है जो काबिले तारीफ तो है ही उन्होंने यह भी कहा कि आज ऐसे भामाशाहओं की बदौलत ही हम कोरोना योद्धाओं का हौसलाअफजाई करने का हमें अवसर मिलता हैl स्वर्गीय जीवनी भैरू राम मेमोरियल ट्रस्ट के डॉक्टर आशुतोष मीणा ने बताया कि जब तक लॉक डाउन जारी रहेगा तब तक वह गरीब निर्धन व जरूरतमंद लोगों की सेवा करने में पीछे नहीं हटेंगेl इस दौरान नवलगढ़ सीओ रामचंद्र मूड चिराणा सरपंच राजेंद्र सिंह शेखावत, उपसरपंच मोहम्मद इकबाल व चिराना सीएससी का समस्त स्टाफ मौजूद था l

Share This Article
Leave a Comment