ब्लाक स्तर पर ग्रामीण इलाके मे वैक्सीन टीकाकरण का काम तेज रप्तार से किया जा रहा है।. व्यूराे चीफ राम कैलाश कनाैजिया प्रयागराज. मेजा/उरुवा/प्रयागराज मे इन दिनाे 45 वर्ष के ऊपर वालाे के लिए काेराेना यानि काेविड की वैक्सीन लगाने का काम जाे काे से किया जा रहा है जिसने डाक्टर नर्स आशा आँगनबाड़ी घर घर लाेगाे काे जागरुक करना एवं काेराेना से बचाव करने के लिए साफ सफाई एवं मास्क लगाने के लिए घर घर सुझाव दे रही है आैर हर गाँव मे टीकाकरण केन्द्र लग रहा है अाैर मुख्य भूमिका आगँनबाड़ी आैर आशा कर रही है गाँवाे मे स्वास्थय विभाग की तरफ से हर गाँव मे प्रति दिन अलग कैम्प लगाकर पैंतालिस साल के ऊपर वालाे काे वैक्सीन लगाया जा रहा है। केन्द्र पर आगँनबाड़ी एवं आशा स्वास्थय विभाग के टीम के साथ टीकाकरण का काम किया जा रहा है।