समस्तीपुर-पुलिस वैन एवं ट्रक के टक्कर में दर्जनों महिला पुलिस घायल-आंचलिक ख़बरें-अमर कुमार चन्दन

News Desk
1 Min Read
maxresdefault 103

समस्तीपुर, जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र के पतैली गाॅव में पुलिस वैन और ट्रक के टक्कर में दर्जनों महिला पुलिस घायल ! सभी घायल महिला पुलिस कर्मी को ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है ड्यूटी में तैनात चिकित्सक ने सभी घायलों का ईलाज शुरू किया।बताया जाता है कि जिले के घटहो ओ, पी क्षेत्र के मूसापुर गाव में अतिक्रमण अभियान को लेकर पुलिस लाइन से महिला पुलिस बल को भेजा गया था लौटने के क्रम में सरायरंजन थाना क्षेत्र के पतैली गांव मे पुलिस वैन और ट्रक की टक्कर हो गई जिसमें आठ महिला पुलिस गंभीर रूप से घायल हो गई जिसमें
(1)प्रियंका कुमारी
(2)रेणु कुमारी
(3)स्नेहलता कुमारी
(4)संध्या कुमारी
(5)रजनी कुमारी
(6)खुशुबू कुमारी
(7)कायनात परवीन
(8)टीना कुमारी
गंभीर रूप से घायल हुए है सभी महिला पुलिस बल का ईलाज सदर अस्पताल में चल रहा है

समस्तीपुर बिहार से अमर कुमार चन्दन की रिपोर्ट देखते रहिये आपका अपना चैनल आंचलिक ख़बरें अपनों की खबर आप तक

Share This Article
Leave a Comment