मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन
झुंझुनू। धार्मिक परम्पराओं के तहत कोरोना गाइडलाइन की पालना को ध्यान में रखते हुए शर्तो के आधार पर जिलेभर के मुस्लिम समुदाय के लोगों की भावनायों को ध्यान में रखते हुए इमामबाड़ो में ताजिए बाहर निकालने की अनुमति प्रदान करने की मांग की है। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष शोकत अली चौहान के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम दिए ज्ञापन में बताया कि जिले भर के ताजियों के लाइसेंस धारियों, सीएलजी कमेटी के सदस्यों, समाज के मौजीज लोगों एवं सामाजिक संगठनो के लोगों की जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित करवाकर मोहर्रम का त्यौहार एवं ताजिए निकाले जाने पर विचार विमर्श किया जाऐ ताकि ताजियों के त्यौहार धार्मिक परम्पराओं के अनुसार मुस्लिम समुदाय के लोग अपनी मन्नतों को लेकर ताजियों पर मेहंदी की रस्म अदा कर सके। इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य अब्दुल मजीद अब्बासी, डॉ. शौकत अली कुरेशी, रफीक अहमद खान, इमरान खान राठौड़, हाजी रशीद सिलावट, हवलदार इकबाल हुसैन खान, हाजी मो.अयूब, उस्मान गनी लादूसरिया, मकसूद खान चिड़ावा वाले, जाकिर हुसैन सहित मोर्चे के कार्यकर्ता मौजूद थे।