देवघर में दबंग लोगो ने जमीन अतिक्रमण की शिकायत एसडीओ से करने पर शिकायतकर्ता राहुल कुमार राय पर जानलेवा हमला कर दिया।हमलावर आरोपी कमलकांत राय संदीप राय ,वरुण राय व राजेश राय ने लाठी व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।जिसमे राहुल राय गंभीर रूप से घायल हो गए।वही बीचबचाव करने आये उसके चचेरे भाई चंदन कुमार राय पर भी हमलावर ने हमला कर दिया।जिससे उसका भी हाथ टूट गया।घटना जसीडीह थाना क्षेत्र के सिंहजोरी गाँव की है।घायल राहुल राय व चंदन राय को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।फिलहाल पीड़ित ने जसीडीह थाना में शिकायत की है।पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।