ओम्कारेश्वर- नगर भाजपा अध्यक्ष लीलाधर खंडेलवाल की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई-आंचलिक ख़बरें-ललित दुबे

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2019 10 19 at 7.37.33 PM

ओंकारेश्वर ( नि प्र ) नगर भाजपा ओकारेश्वर मालवीय भारुड समाज धर्मशाला में नगर भाजपा अध्यक्ष लीलाधर खंडेलवाल की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई जिसमें नगर के सभी 15 वार्डों में साफ सफाई एवं मच्छरों से निजात पाने के लिए डीडीटी छिड़काव तथा नगर में शेष रहे लोगों के पट्टे वितरण के संबंध में चर्चा एवं आने वाले कार्तिक मेले में दुकानदारों को व्यवस्थित दुकानें वितरित कराए जाने के संबंध में नगर परिषद अध्यक्ष को अवगत कराने की बात कही गई
ओकारेश्वर में प्रसादम युक्त प्रसादम योजना के अंतर्गत चल रहे कार्य एवं मल जल योजना एवं सीवरेज लाइन के कार्यों में गुणवत्ता में कमी के संबंध में निर्णय लिया जिससे नगर पंचायत अध्यक्ष को अवगत कराया एवं मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा पार्षदों द्वारा आगामी चुनाव में नगर परिषद अध्यक्ष चुने जाने के निर्णय का विरोध करते हुए नगर भाजपा द्वारा पार्षदों द्वारा अध्यक्ष का चुनाव के फैसले के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमें एक ज्ञापन तहसीलदार उदय मंडलोई को दिए जाने का निर्णय बैठक में लिया बैठक में नगर परिषद ओकारेश्वर की वर्तमान व्यवस्था व अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी विचार विमर्श किया गया तथा वरिष्ठ को अवगत कराया गया
बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष अंतर सिंह बारे पार्षद माया बाई .राजेंद्र चौक से .अजय सिंह . संतोष वर्मा. शैलेंद्र उपाध्याय. महिला मोर्चा की गुड्डी बाई युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रमोद करोडि एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे बैठक में आभार नगर महामंत्री राजेश चौहान ने व्यक्त किया

Share This Article
Leave a Comment