मैजिक सवार करीब 13 लोग घायल
सभी घायलों को जिला चिकित्सालय किया गया रेफर
बिलग्राम कन्नौज मार्ग सुबह करीब 8:00 बजे कन्नौज की ओर से आ रही मैजिक बिलग्राम से जा रही रोडवेज की कन्नौज मार्ग आईटीआई के पास हुई जबरदस्त भिड़ंत जिसमें मैजिक सवार करीब 14 लोग हुए घायल मैजिक चालक धीरेंद्र 40 वर्ष पुत्र सुरेंद्र निवासी ग्राम परसोला की हुई मौत प्राप्त जानकारी के अनुसार मैजिक सवार आलम पुत्र कलीम 45 वर्ष कन्नौज संगीता पत्नी महेंद्र 32 वर्ष निवासी ग्राम झाला थाना बिलग्राम शुभम पुत्र तुलसीराम 35 वर्ष निवासी कन्नौज महेंद्र पुत्र मिहलाल 40 वर्ष निवासी ग्राम झाला थाना बिलग्राम सीटू पुत्री महेंद्र 12 वर्ष झाला थाना बिलग्राम अभिषेक पुत्र महेंद्र 14 वर्ष निवासी ग्राम झाला थाना बिलग्राम माया देवी पत्नी गिरीश चंद्र 55 वर्ष निवासी मोहल्ला सुल्हाड़ा बिलग्राम विनीत कुमार शर्मा पुत्र श्री रामचंद्र शर्मा निवासी कानपुर संतोष पुत्र बालक राम निवासी मोहल्ला सुल्हाड़ा बिलग्राम घनश्याम 20 वर्ष पुत्र जय लाल निवासी ग्राम जलालपुर थाना बिलग्राम श्याम जोशी पुत्र संतोष जोशी मोहल्ला सुल्हाड़ा थाना बिलग्राम महेश पुत्र रामदयाल निवासी मोहल्ला मलकंठ बिलग्राम हुए घायल इन सभी घायलों को आनन-फानन में उपचार के बाद जिला चिकित्सालय किया गया रेफर।।