युवाओं ने महामारी में जरूरतमंदों के लिए जुटाए पच्चीस क्विंटल गेहूं हरी झंडी दिखा राहत कोष में भेजी गाड़ी -आंचलिक ख़बरें-प्रदीप गढ़वाल

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2020 04 30 at 1.48.42 PM

 

झुंझुनूं ।कोरोना वैश्विक महामारी में एक ओर जहां लोग जरुरतमंदो को अलग-अलग राहत सामग्री मुहैया करा रहे हैं वहीं दूसरी ओर जिले की उदयपुरवाटी तहसील के बांडियानला, ब्राह्मणो की ढाणी, छावडीयों की ढाणी के युवाओं ने अनूठी पहल शुरू करके घर-घर से अनाज जुटा रहे है l बुधवार को सवा ग्यारह बजे गुढा चॅवरा सड़क मार्ग पर बनी चैक पोस्ट से पच्चीस क्विंटल गेहूं जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए चोकी इंचार्ज सब इंसपेक्टर जय दयाल, आदिवासी मीणा सेवा संघ के प्रदेश प्रधान सुरेश मीणा किशोरपुरा, पूर्व सरपंच शीशराम खटाणा,काग्रेस सेवादल के ब्लाक अध्यक्ष राजेश खटाणा,जेपी खटाणा, कुंल्डा राम महला, सुरेंद्र यादव,काना राम महावीर सैनी ने हरी झंडी दिखाकर गाड़ियों को रवाना किया ।सुरेश मीणा, राजेश खटाणा ने बताया कि इन युवाओं ने जो सराहनीय कार्य किया है इससे अन्य युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी l वहां मौजूद युवाओं ने कहा कि इस चक्कर के बाद लाक डाउन में घर-घर जाकर गेंहू जुटा कर राहत कोष में जमा करवाते रहेंगे l इस मौके पर उत्तम खटाणा, मक्खन खटाणा, सुनील यादव भगूराम सैनी, प्रभु दयाल सैनी फौजी, रामचंद्र खटाणा, सुनील महला पंकज मीणा आदि लोग मोजुद थे l

Share This Article
Leave a Comment