विवाहिता को तीन तलाक देकर घर से निकाला।बेटी के पैदा होने के बाद से ससुराल वाले प्रताड़ित करने लगे थे।
बरेली भले ही स्मार्ट सिटी हो,स्मार्ट स्थिति में हो या उम्दा शख्सियतों का शहर बन गया हो ।पर यहाँ की मानसिकता जस की तस है।शफ़ीक़ अहमद ने अपनी बेटी का निकाह साल 2018 में बरेली के ठिरिया निजावत के राशिद के साथ किया था।कुछ महीनों तक तो सास ससुर और शौहर के साथ सब कुछ ठीक ठाक चलता रहा ।परन्तु पिछले माह जनवरी से उन्होंने उसे मारना पीटना यहाँ तक कि उसे तलाक देने की धमकी देने लगे।लेकिन उसने सब कुछ सहन किया जब फात्मा के बेटी पैदा हुई तो उन्होंने उसे और भी परेशान करना शुरू कर दिया।पति राशिद कहने लगा कि अपने पिता के यहाँ से रुपये लेकर आ या तेरे पिता के नाम जो प्लाट है मेरे नाम कर दे तभी घर मे रखेंगे वरना तलाक दे देंगे।जब फात्मा ने मना किया तो ससुरालियों ने उसे बुरी तरह मारा पीटा और 8 माह की बच्ची के साथ घर से निकाल दिया, जिसके बाद फातमा अपने मायके पहुंची तो पिता ने उसको समझाने का प्रयास किया लेकिन वह उन्हें भी गाली गलौज करने लगे,तब फात्मा ने कानून की शरण ली।फिलहाल पुलिस ने ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया है। और मामले की जाँच कर में जुट गई।