बरेली- जिले की कमान संभालने के बाद जिला अधिकारी ने किया मीरगंज का निरीक्षण ,मीरगंज सीएचसी ,नगर पंचायत ,बनाइया मॉर्डन प्राथमिक विद्यालय ,सहित धान क्रय केंद्र पर किया निरीक्षण ,,जिला अधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने नगर पंचायत में ईओ की अभिलेख को देखकर लगाई जमकर फटकार ,जिसके बाद जिलाधिकारी प्राथमिक विद्यालय बनाइया पहुंचे ,जहाँ मिड डे मील की गुणवक्ता पर उठाए सवाल ,कक्षा 4 के बच्चो को डीएम ने पढ़ाई किताब ,बच्चो की पढ़ाई को लेकर डीएम नही हुए संतुष्ट, कक्षा 4 की छात्रा नही पढ़ पाई हिंदी की किताब ,डीएम ने प्राथमिक विद्यालय के बाद धान क्रय केंद्र का किया निरीक्षण ,जहाँ कुछ किसानों ने तोल नही होने की डीएम को की थी शिकायत डीएम ने धान क्रय केंद्र पर धान की नमी खुद खड़े होकर देखी ,जिसके बाद जिलाधिकारी तहसीलदार कोर्ट परिसर में अभिलेखों की करी जांच ,
जिलाधिकारी ने कहा कि यह उनका जिले में पहला दौरा है इस लिए ईओ की जमकर फटकार लगाई उन्होंने ईओ मीरगंज को लापरवाह अधिकारी कहा जिसके बाद डीएम ने धान क्रय केंद्र के प्रभारियों को फटकार लगाकर छोड़ दिया अगर आगे तहसील में किसी भी विभाग से कोई भ्रष्टाचार की या रिश्वत लेने की बात सामने आई तो उसके खिलाफ शख्त कार्यवाही की जाएगी ,डीएम ने कहा कि बाढ़ के कारण किसानों की फसल बर्बाद हुई है उसका सर्वे कराया जा रहा है ,जिस किसी भी किसान की फसल बर्बाद हुई है उसको उसका मुआवजा दिलाया जाएगा ।