सतना जिले को मिली 22 एंबुलेंस, सांसद श्री गणेश सिंह हरी झंडी दिखाकर किया रवाना-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 05 01 at 4.11.29 PM

आज सीएमएचओ कार्यालय सतना में प्रदेश सरकार से प्राप्त 22 एंबुलेंस सतना पहुंची जिन्हें हरी झंडी दिखाकर सांसद श्री गणेश सिंह रवाना किया। मैहर सिविल अस्पताल के साथ-साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में एंबुलेंस तैनात की गई हैं यह एम्बुलेंस रोड एक्सीडेंट जननी प्रसव , रोड एक्सीडेंट, आयुष्मान के कार्डधारी जो गंभीर रूप से बीमार है 108 नंबर पर फोन करके बुला सकते हैं. WhatsApp Image 2022 05 01 at 4.11.27 PM इन 22 एंबुलेंस में लाइफ सपोर्ट सिस्टम की व्यवस्था है बाकी गाड़ियों में ऑक्सीजन सपोर्ट की उपलब्धता दी गई है यदि किसी पेशेंट को जिले के बाहर किसी अस्पताल में ले जाना है तो 108 नंबर में फोन करने के बाद नामिनल किराया ऑनलाइन जमा करके इनकी सुविधाएं ली जा सकती है।

WhatsApp Image 2022 05 01 at 4.11.28 PM
सांसद श्री गणेश सिंह ने कहा कि 108 एंबुलेंसों को आधुनिक सुविधाएं एवं नई तकनीकी के साथ सुसज्जित करके चलाई जा रही है इसके लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी का मैं बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं।अभी तक सभी को प्राइवेट एंबुलेंस पर निर्भर रहना पड़ता था अब 108 के माध्यम से सभी आवश्यक आवश्यकता को पूरा करेंगी यह पात्रता के आधार पर सभी के लिए होंगी।

Share This Article
Leave a Comment