— सुपौल में जिला सहकारी बैंक खोलने की अनुमति रिजर्व बैंक से मिल गया है ।ये जानकारी देते हुए जनता दल यू प्रवक्ता ओम प्रकाश यादव ने बताया कि सुपौल जिला के किसानों का चिर परिचित मांग जो बरसों से लंबीत था उसे ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव के प्रयास से पूरा किया गया है। सुपौल जिला में सहकारी बैंक की स्थापना से किसानों को बहुत ही लाभ होगा।जानकारी दिया गया है कि जिला कॉपरेटिव बैंक का प्रधान कार्यालय सदर बाजार के विलियम्स स्कूल मैदान के निकट खुल रही है।मालूम हो कि जिले के लाखों किसान इससे लाभान्वित होंगे।वर्षों पहले मधेपुरा सुपौल सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक के बंद हो जाने से सुपौल जिला के किसानो को बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ा। जो अब बैंक खुल जाने से समस्या का हल हो जाएगा ।
जिले के किसानों को अपनी फसल की कीमत के लिए बिहट बैंक नहीं जाना पड़ेगा। अब स्थानीय सुपौल कॉपरेटिव बैंक में ही अपने भुगतान ले सकेंगे।
औपचारिक रूप से बताया गया है कि सुपौल कॉपरेटिव बैंक का उद्घाटन जनवरी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों होगा। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं किया जा रहा है।