बाबूपुर मण्डल के ग्राम बाबूपुर में राजा साहू और उनकी माता जी • सोहास का रोड में एक्सीडेंट हो गया था सूचना मिलते ही संजय शुक्ला, राघव त्रिपाठी जी और उनकी टीम नें उनको अपनी कार से जिला अस्पताल लेकर पहुचे और उनको एडमिट करवाया,
जिसकी सूचना बाबूपुर मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र शर्मा शैलू को मोबाइल से दी गई सूचना मिलते ही अध्यक्ष जी नें तुरन्त जिला अस्पताल पहुंचकर उनका हाल चाल पूछा और उनके कुशल छेम की जानकारी ली और डॉक्टर से बात कर उनकी यथा इस्थिति के बारे में पूछा और उनका यथा उचित ट्रीटमेंट करने के लिये कहा, और वहाँ पर मौजूद उनके परिवार के लोगों को ढाड़स बधाया,
उस दौरान संजय शुक्ला जी, बिभव मिश्रा जी बरौधा, राघव त्रिपाठी, रामप्रकाश साहू, विपिन साहू, शुसील साहू, शारदा त्रिपाठी जी आदि लोग मौजूद थे,