मधेपुरा-युवक की हत्या कर शव पुलिया के नीचे फेंका-आंचलिक ख़बरें-रमन कुमार

News Desk
1 Min Read
maxresdefault 16

मुरलीगंज थाना क्षेत्र के बघिनिया संथाली टोला में एक युवक की हत्या कर शव को पुलिया के निचे फेंक दिया… जब सुबह बकरी चराने गए बच्चों ने शव को देखा तो इसकी जानकारी गावं वालों को हुई…. बताया जाता है की मृतक युवक एक जनवरी की शाम ससुराल से गावं आ रहा था… घर वाले ये मन रहे थे की वे ससुराल में है लेकिन रास्ते में ही उसकी हत्या हो गयी…. परिजनों के आशंका के आधार पर पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में भी लिया है…. घटना की जाकारी के बाद एसपी संजय कुमार और एसडीपीओ वसी अहमद घटना स्थल पर पहुँच चुके हैं….

Share This Article
Leave a Comment