मुरलीगंज थाना क्षेत्र के बघिनिया संथाली टोला में एक युवक की हत्या कर शव को पुलिया के निचे फेंक दिया… जब सुबह बकरी चराने गए बच्चों ने शव को देखा तो इसकी जानकारी गावं वालों को हुई…. बताया जाता है की मृतक युवक एक जनवरी की शाम ससुराल से गावं आ रहा था… घर वाले ये मन रहे थे की वे ससुराल में है लेकिन रास्ते में ही उसकी हत्या हो गयी…. परिजनों के आशंका के आधार पर पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में भी लिया है…. घटना की जाकारी के बाद एसपी संजय कुमार और एसडीपीओ वसी अहमद घटना स्थल पर पहुँच चुके हैं….