झुंझुनू।श्री जगदीश प्रसाद झाबरमल टीबडेवाला विश्वविद्यालय में सोमवार को यातायात पुलिस व एनएसएस टीम के द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिन विश्वविद्यालय प्रांगण में न्यू मोटर व्हिकल कानून तथा यातायात के नियमों के बारे में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर झुंझुनू मुख्यालय के यातायत प्रभारी विरेन्द्र यादव ने यातायत के नियमों की विस्तार से जानकारी दी तथा सभी उपस्थित स्टॉफ को यातायात के नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई।उन्होंने सभी को बताया कि वाहन चलाते समय नशा नहीं करें तथा सीट बेल्ट का उपयोग करे,धीमी गति से वाहन चलाये इसके अलावा दुपहिया वाहनों के चालकों को हैलमेट का उपयोग करना चाहिए।इस अवसर पर एनएसएस समनव्यक निधि यादव ने भी अपने विचार रखे।निधि यादव ने बताया कि ड्राइविंग लाईसेंस व वाहन बीमा सहित सभी दस्तावेज वाहनों के अपने पास रखने चाहिए। इस अवसर पर एनएसएस इकाई के प्रभारी डॉ.महेन्द्र सिंह पूनिया,डॉ.प्रिसियस श्योराण,यातायात पुलिस के रामेश्वर लाल ए.एस.आई.रमेश कुमार, विक्रम सिंह,राजपाल व अनिता सहित विश्वविद्यालय स्टॉफ मौजूद था।