साउथ वेस्ट जिले द्वारका में 75 साल की आजादी पर आजादी महोत्सव के रूप मनाया गया-आँचलिक ख़बरें-मारिदास

By
1 Min Read
sddefault 34

देश के आज़ादी के 75 साल को महोत्सव के रूप में मना रहा है. साउथ वेस्ट जिले के दिल्ली स्किल एंट्रेपरेनेउरशिप यूनिवर्सिटी द्वारका सेक्टर 9 में महिलाओ का समहू बनाकर स्वंम को रोजगार दे कर वाणिज्य सप्तहा मनाया जा रहा है।

साउथ दिल्ली SDM हेडक्वार्टर ने NLUM के सहयोग से महिलाओं को जोड़ा गया . महिलाओं पर कार्य करने संस्थाओं को साथ लेकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया गया. दिल्ली स्किल एंट्रेपरेनेउरशिप यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स को भी विशेष जानकारी दे कर जागरूक किया गया. ADM राकेश ने कहा वाणिज्य सप्ताह प्रोग्राम में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाकर स्वंम का रोजगार हो इस को लेकर NLUM से जोड़कर छोटे छोटे समहू बनाये जा रहे है

दिल्ली स्किल एंट्रेपरेनेउरशिप यूनिवर्सिटी में NLUM के सहयोग से DM नवीन, SDM पंकज गुप्ता, SDM मुकेश रजकोरा, SDM हेडक्वॉर्टर पीयूष मोहन्ती ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए वाणिज्य की विशेष जानकारी दी. SDM हेडक्वार्टर पीयूष मोहन्ती ने कहा स्वंम का रोजगार होने से साउथ जिले में महिलाएं बहुत खुश है।

Share This Article
Leave a Comment