समाजसेवी रमेश गंगवार को गरीब जनता ने बनाया अपना मसीहा-आँचलिक ख़बरें-अख़लाक़ अंसारी

News Desk
3 Min Read
sddefault 26

सभी पार्टी के नेताओं की रमेश गंगवार ने नींद उड़ा दी है उनको पता है हमें हराने का प्रयास केवल एक ही बंदा कर सकता है वह है समाजसेवी रमेश गंगवार क्योंकि वह गरीबों के दिल में बैठा हुआ है और गरीबों का काम करता है लोगों ने कहा किसान के बेटे श्री रमेश गंगवार को हमने 2022 में विधायक बनाने का सभी लोगों ने निर्णय ले लिया है हिंदू हो या मुसलमान हो सभी लोग समाजसेवी रमेश गंगवार के साथ हैं और साथ ही रहेंगे जाति बिरादरी कुछ भी नहीं है समाजसेवी रमेश गंगवार 2022 में अगला विधायक हम इन्हीं को बनाएंगे और इनको गरीबों ने कहां है हमने विरासत में नेता गति हमने समाजसेवी रमेश गंगवार को दे दी है हम सभी लोग उनके साथ हैं चाहे विधायक बने या पूरा हिंदुस्तान संभाले हम सभी लोग उनके साथ हैं और तहे दिल से साथ रहेंगे क्योंकि वह हमेशा गरीबों की मदद करते रहते हैं और बेटियों की शादी करते हैं आज तक किसी विधायक या एमपी ने कोई भी किसी एक बेटी के हाथ पीले नहीं किए जो दलेलनगर समाजसेवी रमेश गंगवार ने किए है आर गरीबों को चाहते हैं समाजसेवी रमेश गंगवार हमेशा गरीबों की मदद करते हैं और करते रहेंगे विधायक के बाद में हम लोग उनको अपना एमपी भी बनाने का काम करेंगे चाहे तो जो काम गरीबों के होते हैं वह सब रमेश गंगवार करते हैं और करते रहेंगे
नबाबगंज विधान सभा क्षेत्र के ग्राम नरेरपुर गौरी खेड़ा भटपुरा के ब्लॉक सिटऔरगांव में भारतीय जनता पार्टी क्रिकेट के प्रबल दावेदार ब्रेस्ट समाजसेवी रमेश गुंबा मैं आज विशाल जनसभा दर्जनों ग्राम प्रधान बा क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने किया दलेलनगर समाजसेवी रमेश गंगवार का जोरदार स्वागत हजारी के तादात में लोग मौजूद रहे चार पहिया वाहन और मोटरसाइकिल पहुंची समाजसेवी रमेश गंगवार की भारी सभा में पहुंचे भाजपा से टिकट के प्रबल दावेदार वरिष्ठ समाज सेवी रमेश गंगवार ने की सभा के दौरान बड़ी संख्या मे प्रधानों ने थामा भाजपा का हाथ रमेश गंगवार ने भाजपा में शामिल हुए प्रधानों का किया स्वागत साथी मौजूद रहे दलेलनगर प्रधान छत्रपाल सुनील गंगवार साथी बबुआ सानू शेख गोल्डन राइस मिल महेंद्र पाल गंगवार समाजसेवी गुड्डू इदरीसी नदिया अशफाक अंसारी अंकित ठाकुर मुकेश प्रधान हजारों की तादाद में लोग मौजूद थे

Share This Article
Leave a Comment