कोटेदार सहित प्रधानाध्यापिका पर लगाया अनियमितता का आरोप
अतरौली | विकास क्षेत्र भरावन के गोविन्दखेडा में कोटेदार अपने दरवाजे पर शनिवार को मिडडे मिल का राशन वितरण कर रहा था | मात्रा से कम राशन मिलने पर बच्चों ने संविलियन विद्यालय गोविंदपुर पहुंचकर कोटेदार व प्रधानाध्यापिका के विरुद्ध प्रदर्शन करने लगे | जानकारी पर पहुंचे अभिवावकों ने 112 को सूचना दी | मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों के समझाने के बाद मामला शांत हुआ | शनिवार को गोविन्दखेडा के कोटेदार केशन संविलियन विद्यालय गोविन्द्खेडा के 109 छात्र छात्राओं को राशन वितरण कर रहे थे | छात्रों ने तौल के समय देखा की कुल मात्रा 18 किलो 600 राशन न देकर कोटेदार 15 किलो ही दे रहे हैं तो छात्र भडक गये | छात्र छात्राओं ने संविलियन विद्यालय पहुंचकर प्रधानाध्यापिका राम भेजी से इस मामले की शिकायत की जिस पर संतुष्ट जनक जवाब न मिलने से विद्यालय परिसर में ही प्रदर्शन करने लगे | मौके पर पहुंचे अभिवावक राम दयाल, गया प्रसाद, सूबेदार, सालिक राम, मुकेश, शानू, सीताराम, राज बहादुर सहित अन्य ग्रामीणों ने डायल 112 को सूचना दी |
कोटेदार केशन ने बताया की बुधवार को विद्यालय से १०९ बच्चों की लिस्ट मिली थी जिन्हें राशन वितरित करना था शासन के द्वारा 109 बच्चों का राशन नही मिला था इसलिए कम करके दिया जा रहा था पुलिस के हस्ताक्षेप के बाद बच्चों को पूरा राशन दिया जा रहा है |
संविलियन विद्यालय गोविन्दखेडा की प्रधानाध्यापिका राम भेजी ने बताया राशन कम होने के कारण बच्चों को कम कम राशन वितरित करने के लिए कहा गया था जिससे की सभी बच्चों को राशन मिल सके |
भरावन बीईओ पवन सिंह ने बताया की प्रकरण संज्ञान में नही है प्रधानाध्यापिका से जानकारी मिलने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी |