सीएमराइज स्कूल के कायाकल्प के नाम पर लीपापोती। स्कूल के नाम से भी की छेड़छाड़-आंचलिक ख़बरें-जीतेन्द्र सेन

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 05 13 at 10.05.03 PM

 

बैरसिया के ठाकुर लाल सिह स्कूल का मामला ।

 

बैरसिया:: बैरसिया का नामचीन शासकीय ठाकुर लाल सिह हायर सेकंडरी स्कूल जो इस बख्त सरकार की सीएमराइज स्कूलो वाली सूची में सुमार है। इस स्कूल के भवन व बाउंडरी वाल के माइनिंग कायाकल्प हेतु विभाग ने 5 लाख की राशि स्कूल प्रवंधन दी है। स्कूल प्राचार्य द्वारा उक्त कायाकल्प की राशि का उपयोग नियम विरुद्ध एक दूसरी शाला के शिक्षक से कराया जा रहा है। जबकि इस स्कूल में उससे योग्य व अनुभवी शिक्षक और भी है। लेकिन यहा उक्त शिक्षक के द्वारा कायाकल्प की राशि का मन मर्जी पुर्बक लीपापोती कर स्कूल के नाम से छेड़छाड़ कर दी। उसे शॉट कर दिया। जिसको देख नगर के पूर्व छात्र एव जनप्रतिनिधी विरोध जता रहे हैं। जबकि उक्त स्कूल का पूरा नाम ठाकुर लाल सिह शासकीय उच्चतर विद्यालय बैरसिया है।और यही नाम स्कूल की अन्य भवनों पर आज भी लिखा हुआ है। नगर के पूर्व छात्रों ने शुक्रवार को उक्त स्कूल के नाम से की गई छेड़छाड़ के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर स्कूल का पूरा नाम अंकित कराने और स्कूल के नाम से छेड़छाड़ कराने वाले शिक्षक पर कार्यवाही करने और उक्त कायाकल्प की राशि के हुए दुरुपयोग की जांच कर दोषीयो पर कार्यवाही की मांग की है। इधर जब इस सम्बंध में जिला शिक्षा अधिकारी नितिन कुमार सक्सेना से बात की गई तभी उन्होंने बताया की सीएमराइज स्कूलो कि माइनिंग रिपेरिंग हेतु स्कूलों को राशि दी है। ओर उक्त राशि के खर्च के मापदंड नियम एव मैटेरियल ओर कंपनी सहित रंगाई पुताई के कलर भी उक्त नियमावली में है। उसी आधार पर कायाकल्प का कार्य होना है। यदि कही अनिमितता पाई जाती है। तो सम्बंधित कर्मचारी के विरुद्ध कार्यवाही होना निश्चित है। में उक्त मामले की जांच कराता हू।।

Share This Article
Leave a Comment