मध्य प्रदेश सिंगरौली
यमराज और चित्रगुप्त ने मोरवा के नगर वासियों को सावधानी बरतने दिया संदेश।
मोरवा पुलिस कि अनूठी पहल
मोरवा मे कोरोना महामारी को लेकर बरते जा रहे एहतियात में जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में मोरवा पुलिस ने नगर वासियों को कोरोना से बचने यमराज एवं चित्रगुप्त द्वारा पाप पुण्य के आधार पर जीवन मृत्यु देने नगर में प्रदर्शन करते हुए लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने एवं घर में ही जमे रहने का संदेश दिया।
एसपी टीके विद्यार्थी
के मार्गदर्शन में चल रहे कोरौना जागरूकता प्रयास में एसडीओपी नीरज नामदेव एवं टीआई नागेंद्र सिंह के नेतृत्व में विभागीय कलाकारों द्वारा जनमानस में सावधानी बरतने संदेश दिलवाया गया इस अनूठी पहल का असर नगर में देखने को मिल रहा है।