यमराज और चित्रगुप्त ने मोरवा के नगर वासियों को सावधानी बरतने दिया संदेश-आंचलिक ख़बरें-अजय पांडेय

News Desk
1 Min Read
f0fe8b64 5bce 4301 9e8e 08f5e45868ab

मध्य प्रदेश सिंगरौली
यमराज और चित्रगुप्त ने मोरवा के नगर वासियों को सावधानी बरतने दिया संदेश।

मोरवा पुलिस कि अनूठी पहल
मोरवा मे कोरोना महामारी को लेकर बरते जा रहे एहतियात में जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में मोरवा पुलिस ने नगर वासियों को कोरोना से बचने यमराज एवं चित्रगुप्त द्वारा पाप पुण्य के आधार पर जीवन मृत्यु देने नगर में प्रदर्शन करते हुए लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने एवं घर में ही जमे रहने का संदेश दिया।

f5c9079f 3175 4bec baa9 d75eb25ce031
एसपी टीके विद्यार्थी
के मार्गदर्शन में चल रहे कोरौना जागरूकता प्रयास में एसडीओपी नीरज नामदेव एवं टीआई नागेंद्र सिंह के नेतृत्व में विभागीय कलाकारों द्वारा जनमानस में सावधानी बरतने संदेश दिलवाया गया इस अनूठी पहल का असर नगर में देखने को मिल रहा है।

Share This Article
Leave a Comment