मध्य प्रदेश के कोलगवां थाना पुलिस की अवैध शराब के विरुद्ध बडी कार्यवाही

News Desk
3 Min Read
download

मनीष गर्ग

  • कोलगवां थाना पुलिस की अवैध शराब के विरुद्ध बडी कार्यवाही, 64 लीटर अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, धारा 34(2) आवकारी अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही
    आशुतोष गुप्ता (भापुसे) पुलिस अधीक्षक महोदय, सतना के कुशल निर्देशन एवं महेन्द्र सिंह चौहान सीएसपी सतना के मार्गदर्शन पर मिली कामयाबी

घटना विवरण- प्रदेशव्यापी अवैध शराब विक्रय, परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के परिपेक्ष्य में दिनांक 07/06/2023 की रात्रि मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि दिलीप बंसल निवासी आई.टी.आई. बसोर बस्ती सतना का अपने घर मे अवैध शराब विक्री हेतु रखे है सूचना की तस्दीक मे मुखबिर के बताये स्थान से कुछ दूरी पर शासकीय वाहन को खडा कर लुकते छिपते संदेही के घर के पास पहुँचे तो मुखबिर के बताये हुलिये का एक व्यक्ति अपने घर के बाहर खडा मिला जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर रुकवाया गया एवं नाम पता पूछा जो अपना नाम दिलीप बंसल निवासी वार्ड क्र. 13 आई.टी.आई. बसोर बस्ती का होना बताया । जिसके घर के अंदर जाकर देखा गया तो कमरे के अंदर खाकी रंग के कागज के 07 नग पेटीनुमा कार्टून रखे पाये गये जिन्हें खुलवाकर देखा तो गोवा अंग्रेजी व्हिस्की, प्रिन्स देशी प्लेन लैमन, देशी मदिरा मसाला ओरेन्ज एवं 10000 सुपर स्ट्रांग वियर केन भरी होना पाई गई जिनकी गिनती कराई गई तो 03 कार्टूनों के अंदर 146 पाव गोवा अंग्रेजी व्हिस्की, 01 कार्टून के अंदर 48 पाव प्रिन्स देशी प्लेन लैमन मदिरा, 01 कार्टून के अंदर 29 पाव देशी मदिरा मसाला ओरेन्ज तथा 02 कार्टूनों के अंदर 48 नग 10000 सुपर स्ट्रांग वियर केन कुल 64 लीटर अवैध शराब पाई गई । आरोपी का यह कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का दण्डनीय पाये जाने से मौके पर गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध धारा सदर का प्रकरण पंजीबद्ध कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया ।

जब्त अवैध शराब का विवरण-

(1) 03 कार्टूनों के अंदर 146 पाव गोवा अंग्रेजी व्हिस्की कीमती करीबन 14,600/- रुपये

(2) 01 कार्टून के अंदर 48 पाव प्रिन्स देशी प्लेन लैमन मदिरा कीमती करीबन 2880/- रुपये

(3) 01 कार्टून के अंदर 29 पाव देशी मदिरा मसाला ओरेन्ज कीमती करीबन 2030/- रुपये

(4) 02 कार्टूनों के अंदर 48 नग 10000 सुपर स्ट्रांग वियर केन कीमती करीबन 4800/- रुपये

कुल 64 लीटर अवैध शराब कुल कीमती 24,310/- रुपये

नाम पता गिरफ्तार आरोपी-
दिलीप बंसल पिता समयलाल बंसल 32 वर्ष निवासी ITI बसोर बस्ती थाना कोलगंवा जिला सतना

सराहनीय भूमिका- उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक सुदीप सोनी थाना प्रभारी कोलगवां, उनि के एन मिश्रा, उनि पवनराज, उनि एपी तिवारी, सउनि उमेश पाण्डेय, सउनि मुकेश सिंह, प्र.आर. कमलाकर सिंह, वसीम मंसूरी, रामानुज शर्मा, सैनिक विजय सिंह की सराहनीय भूमिका रही है ।

Share This Article
Leave a Comment