Kota District Taekwondo Academy के विजातेओं को लोक सभा स्पीकर ओम बिरला जी ने दी बधाई।
कोटा। फर्स्ट महाराणा प्रताप राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन 25 से 28 दिसंबर जयपुर एसएमएस स्टेडियम में आयोजित किया गया। Kota District Taekwondo Academy के अध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में बिग्नर,सब जूनियर ,जूनियर व सीनियर वर्ग के खिलाड़ियों ने भाग लिया।
जिसमें Kota District Taekwondo Academy ने 15 गोल्ड मेडल,10 सिल्वर,8 ब्रोंज मेडल जीते। इंद्रजीत सिंह, आइशानी सक्सेना,यशिका मतवानीं,रेयांश मोली मौर्य, देवराज बंसल, हर्षित मेरोठा, सानवी चौरसिया, टीशा मीना, दैविक सिंघल, प्रनीत मालव, राजकुमार राठौर, अर्पित सिंह,आरूष दाधीच, वानी कौर, रितु चौधरी ने गोल्ड मेडल जीता।
दयावन्ती, अविराज सिंह, गरिमा शर्मा, नवीन बंजारा, मनमीत सिंह,भव्या खेलवाल, आव्या वर्मा, नव्या वर्मा, कृष्णवी गुर्जर, रिदम शर्मा व ख़ुशी पालीवाल ने सिल्वर तथा अभ्युदय विश्नोई, हर्षिता राठौर, राधे चांदना, क्रियांश खेलवाल, संतोष कुमारी, पुरोधा राठौर व शिवांगी अग्निहोत्री ने ब्रांज़ मेडल हासिल किए।
कोटा पहुँचने पर सभी खिलाड़ियों को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला द्वारा बधाई दी गई व कार्यालय में माला पहनाकर स्वागत किया गया। Kota District Taekwondo Academy के अध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि मेडल न सिर्फ़ खिलाड़ियों की जीत का प्रतीक है बल्कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता जीतने के बाद उनके द्वारा की गई कड़ी मेहनत का प्रतिफल है।
इस मौके पर भाजपा ज़िला मंत्री रेखा खेलवाल, प्रोफेसर सुबोध अग्निहोत्री,अभिषेक कुमार, रंजना अग्निहोत्री, शिवानी सिंगल,अमित चौरसिया, सोनाली मालव, जसविंद्र कौर, रूपल, डीके शर्मा, सत्यप्रकाश ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी। कोटा डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन कोटा अध्यक्ष (अनिल कुमार)
चंद्रकांत बंका, कोटा
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – एफट्र्स Core Committee की बैठक का आयोजन किया गया